नोएडाः पुलिस ने छत पर समूह बनाकर नमाज अदा करने वालों पर की कार्रवाई
नोएडा में लॉकडाउन के दौरान सेक्टर-16 में छत पर नमाज अदा कर रहे करीब 10 से 12 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को बुधवार देर शाम को सूचना मिली कि सेक्टर-16 में एक घर के छत पर करीब 10 से 12 लोग सामाजिक दूरी बनाए बिना नमाज अदा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिरफ्तार और नमाज पढ़ने वाले सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 1897 की धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(b) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोरोना महामारी के फैलने के खतरे के बीच नोएडा सेक्टर-16 के जेजे कॉलनी में 15 से 20 की संख्या में इकट्ठा होकर इन लोगों ने घर की छत पर नमाज पढ़ी थी।