नोएडाः डीएम के बाद अब सीएमओ पर गिरी गाज, हटाए गए भार्गव, एपी चतुर्वेदी को प्रभार
नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व वहां की स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद बुधवार देर रात वहां के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव को पद से हटा दिया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री के आदेश पर वहां के डीएम को हटा दिया गया था। नोएडा का नया सीएमओ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में तैनात राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एपी चतुर्वेदी को बनाया गया है।
संयुक्त निदेशक स्तर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. भार्गव को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा व नोएडा नरेंद्र भूषण के साथ संबद्ध किया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार देर रात यह आदेश जारी किया।