ग्रेटर नोएडा: पीएम केयर में जिले के परिषदीय स्कूलों के 2200 शिक्षकों ने दिया एक दिन का वेतन
परिषदीय स्कूलों के 2200 शिक्षकों ने दिया एक दिन का वेतन
जिले के परिषदीय स्कूलों के लगभग 2200 शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है। इनमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि 2200 शिक्षकों की एक दिन का कुल वेतन करीब 25 से 30 लाख रुपये होता है।
सभी शिक्षकों ने कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम में मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन देना स्वीकार्य किया है। इससे संबंधित पत्र बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा गया है।